ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- 2025 में बनेगी एनडीए सरकार
Rituraj Sinha attacks Tejashwi Yadav: पटना में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पार्टी के सक्रिय सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 50 दिनों में 10 करोड़ लोग भाजपा से जुड़े हैं और पार्टी 11 करोड़ तक पहुंचने की दिशा में है. यह अभियान देशभर में एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध पर ट्वीट करने पर ऋतुराज ने कहा कि तेजस्वी को इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उपचुनाव में राजद ने आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे दिखाएंगे कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और राजद इस बात को समझकर चुनाव प्रचार से दूर है.