Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर BJP नेता Rituraj Sinha ने की कठोर निंदा, SIT से त्वरित कार्रवाई की मांग
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बिहार सरकार से एसआईटी को तय समय सीमा के अंदर जांच पूरी कर अपराधियों को पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की. सिन्हा ने कहा कि यह जघन्य अपराध सुशासन में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार को सहनी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. सिन्हा ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से सख्त कानून बनाने की अपील की ताकि बुजुर्ग दम्पति सुरक्षित रह सकें.