RJD ने अभय कुशवाहा को बनाया लोकसभा में संसदीय दल का नेता, Shakti Yadav ने दी जानकारी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में अहम फैसले लिए हैं. अभय कुशवाहा को लोकसभा में राजद संसदीय दल का नेता घोषित किया गया है. कुशवाहा औरंगाबाद से सांसद चुने गए हैं. वहीं, जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव को लोकसभा में मुख्य सचेतक का पद दिया गया है. राज्यसभा में, मीसा भारती की जगह फैयाज अहमद को मुख्य सचेतक बनाया गया है. इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने जानकारी दी. ये बदलाव पार्टी की नई रणनीति का हिस्सा हैं और आगामी सत्र में राजद की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं.