NMCH में आंख निकालने की घटना पर RJD का सरकार पर हमला, स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग
पटना के NMCH में एक चौंकाने वाली घटना में गोली से घायल एक युवक की मौत के बाद उसकी बाईं आंख गायब पाई गई. इस घटना को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना ने बिहार को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने प्रशासन पर मानव अंगों की तस्करी के आरोप लगाए और सवाल उठाया कि ICU में चूहे कैसे किसी की आंख कुतर सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और अधीक्षक समेत जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. RJD का कहना है कि FIR अज्ञात पर दर्ज कर मामले की लीपापोती की जा रही है.