राजद का बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ महाआंदोलन!
बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गरीब और आम उपभोक्ता का कहना है कि इन स्मार्ट मीटरों से बिजली बिल अचानक से आसमान छू रहा है. वहीं इस मुद्दे पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है. आम लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता के साथ खुली लूट हो रही है. स्मार्ट मीटर के खिलाफ बढ़ते असंतोष को देखते हुए 1 अक्टूबर से राजद की तरफ से पूरे राज्य में आंदोलन करने का ऐलान किया गया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा की वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और जरूरत पड़ी तो मीटर उखाड़ेंगे.