Araria Lok Sabha क्षेत्र से RJD प्रत्याशी Shahnawaz Alam ने दाखिल किया नामांकन, कहा-`अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा`
Araria Lok Sabha Constituency: अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज़ आलम ने नामांकन दिया. नामांकन के बाद शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बाढ़ का स्थानीय समाधान करुँगा. साथ हीं बेरोजगार, पलायन और उद्योग मेरी प्रमुखता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरी इलाके की सड़क को दुरुस्त करूंगा और मेरे पिता मरहूम तसलीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा.