इन दो सीटों पर RJD उम्मीदवार फाइनल, दरभंगा से ललित कुमार और मधुबनी से अली अशरफ फातमी
महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन राजद अपनी टिकट बाँटने में जुटी है. राजद ने दरभंगा से ललित कुमार यादव और मधुबनी से अली अशरफ फातमी को टिकट देना तय किया है. आपको बता दें की ललित यादव को पार्टी सिंबल भी दे दिया है. देखें रिपोर्ट