बेलागंज में RJD की हार पर मंत्री मंगल पांडेय का तंज, कहा- `यह अभेद किला अब नहीं रहा`
Mangal Pandey taunt RJD: बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणामों के बाद एनडीए के घटक दलों में खुशी का माहौल है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 32 वर्षों तक आरजेडी जिस बेलागंज सीट को अभेद किला मानती थी, वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यह आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका है. मंगल पांडेय ने आगे कहा कि यह नतीजा दिखाता है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और एनडीए के पक्ष में वोट किया है. हालांकि, झारखंड में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि यहां पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा और इसकी समीक्षा की जाएगी.