RJD नेता Ajit Singh ने CM Nitish पर साधा निशाना, कहा-`सरकार का एक्सपायरी डेट हो गया`
कैमूर पहुंचे राजद नेता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने नीतीश सरकार और जदयू पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पुल पुलिया का एक्सपायरी डेट हो गया है, उसी तरह नीतीश सरकार का भी एक्सपायरी डेट हो गया है. अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुल पुलिया गिरने का कारण निर्माण में करप्शन और गुणवत्ता की कमी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में कई बड़े पुल पुलिया गिरे हैं, जो इस सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय में बने पुल पुलिया गिरने की बातें भटकाने की कोशिश हैं. अजीत सिंह ने कहा कि पाप का घड़ा भर गया है, इसलिए अब भ्रष्टाचार सबके सामने आ रहा है.