RJD नेता Ajit Singh ने CM Nitish पर साधा निशाना, कहा-`सरकार का एक्सपायरी डेट हो गया`

सौरभ झा Jul 18, 2024, 13:42 PM IST

कैमूर पहुंचे राजद नेता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने नीतीश सरकार और जदयू पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पुल पुलिया का एक्सपायरी डेट हो गया है, उसी तरह नीतीश सरकार का भी एक्सपायरी डेट हो गया है. अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुल पुलिया गिरने का कारण निर्माण में करप्शन और गुणवत्ता की कमी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में कई बड़े पुल पुलिया गिरे हैं, जो इस सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय में बने पुल पुलिया गिरने की बातें भटकाने की कोशिश हैं. अजीत सिंह ने कहा कि पाप का घड़ा भर गया है, इसलिए अब भ्रष्टाचार सबके सामने आ रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link