RJD नेता Mrityunjay Tiwari ने CM Nitish को बताया Mahatma Gandhi का अनुयायी, कहा- `जनता देख रही बिहार को क्या मिलेगा`
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस सरकार में जेडीयू अहम भूमिका निभाने जा रही है. नीतीश कुमार महात्मा गांधी के विचारों के अनुयायी हैं. जनता देखेगी कि जेडीयू किन मुद्दों पर क्या करती है. अग्निवीर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जाति जनगणना मुद्दे हैं. जनता देख रही है कि बिहार को क्या मिलेगा और इससे बिहार के लोगों को क्या फायदा होगा.