बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का तीखा हमला, कहा- महाराष्ट्र सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने शिंदे सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी का बिहार से गहरा नाता था, और उनकी हत्या अत्यंत दुखद है. मृत्युंजय तिवारी ने महाराष्ट्र की NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे दिन-दहाड़े खास लोगों की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हालत बिगाड़ दी है, और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. इस हत्या को इसी विफलता का परिणाम बताया.