RJD नेता शक्ति यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- `आप गलती करते क्यों हैं?`
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी बार-बार अपनी गलतियों को गिनाते रहते हैं. कभी जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने पर गलती मानते हैं, तो कभी आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को अपनी भूल बताते हैं. राजद में आकर कहते हैं बीजेपी के साथ जाना गलती थी, फिर बीजेपी में जाकर राजद के साथ जाने को गलती बताते हैं. शक्ति यादव ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की "पलटने" की आदत ने उन्हें तीसरी पार्टी बना दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब अधिकारी भी उनकी नहीं सुनते. उनकी बातों और फैसलों से पार्टी के लोग भी खुश नहीं हैं.