सीट बंटवारे पर RJD नेता Shivanand Tiwari का बड़ा बयान, कहा -`कांग्रेस पार्टी मांग रही जरूरत से ज्यादा सीटें`
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. राजद के लोकसभा प्रत्याशी को सिंबल देने पर कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूरत से ज्यादा सीटें मांग रही है, जिसके कारण सीट बंटवारे में दिक्कत आ रही है. महागठबंधन में राजद सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत पार्टी है. कांग्रेस को राजद के समर्थन से ही लोकसभा चुनाव जीतना है. बिहार में महागठबंधन को जीत दिलाने की जिम्मेदारी राजद के कंधों पर है. सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस, उन्हें अपना जनाधार देखकर ही सीटें मांगनी चाहिए.