नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे राजद नेता Shravan Kushwaha, देखिए क्या कहा?
Bihar Lok Sabha elections 2024, Nawada: लालू यादव ने श्रवण कुशवाहा को नवादा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राजद का सिंबल दिया है. श्रवण कुशवाहा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं नवादा लोकसभा सीट से लड़ रहा हूं, नवादा लोकसभा सीट से युवा, महिलाएं और गरीब लड़ रहे हैं. जानिए और क्या कहा राजद नेता श्रवण कुशवाहा ने.