PM Modi पर बरसे RJD नेता Manoj Jha, कहा-`असत्य की भी एक सीमा होती है`
राजद नेता मनोज झा ने आज पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. आज जमुई में पीएम मोदी की रैली के बाद मनोज झा ने पूछा कि क्या उन्होंने नौकरी पर कुछ कहा. पीएम मोदी को अपने पास आईना रखना चाहिए, झूठ की भी सीमा होती है. उन्होंने कहा कि चुनाव 5 साल में एक बार आते हैं लेकिन आपके (पीएम मोदी) झूठे शब्दों की परीक्षा हर चुनाव में होगी.