`सत्ता पक्ष का स्पीकर और विपक्ष का डिप्टी स्पीकर, यही परंपरा`: RJD विधायक भाई वीरेंद्र
अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. सत्र शुरू होने से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार लोकसभा का स्पीकर कौन होगा. सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी लगा हुआ है. अगर विपक्ष का स्पीकर या डिप्टी स्पीकर होता है तो कौन और किस पार्टी से होगा. वहीं RJD के विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा की सत्ता पक्ष का स्पीकर होता है तो विपक्ष का डिप्टी स्पीकर होता है. इस परंपरा को तोड़ने का काम NDA ने किया है. इसे लागू करना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ठीक है. वहीं किस पार्टी का होगा इस सवाल पर RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा की यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.