आरजेडी विधायक मुकेश रौशन का दावा, कहा-`चिराग पासवान के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में`

सौरभ झा Aug 29, 2024, 22:34 PM IST

आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के तीन सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संपर्क में हैं. रौशन का कहना है कि ये सांसद पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगी दलों को तोड़ने में माहिर है, जैसे उसने वीआईपी के तीन विधायकों और चिराग की पार्टी के पांच सांसदों को तोड़ दिया था. रौशन ने चिराग पासवान को सलाह दी है कि वे तेजस्वी यादव के साथ आकर महागठबंधन का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि अगर चिराग ऐसा करते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link