राजद MLC कारी सोहेब का बीजेपी विधायक पर जोरदार हमला, कहा – ‘इनके मुंह से मल निकलता है’
पटना: वक्फ संशोधन बिल पर बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के बयान के बाद राजनीति में तकरार तेज हो गई है. बीजेपी विधायक ने वक्फ भूमि के बारे में विवादित बयान दिया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के MLC कारी सोहेब ने तीखा हमला किया. कारी सोहेब ने कहा, "जब ये लोग बोलते हैं, तो इनके मुंह से मल निकलता है. इन लोगों को यही सिखाया गया है, ट्रेनिंग दी गई है. इनके पास संस्कार नहीं हैं." उन्होंने आगे कहा कि वक्फ की यह भूमि हमारी है और हम इसके मालिक हैं, और जो लोग कब्जा करने की कोशिश करेंगे, वे कौन होते हैं. यह विवाद वक्फ भूमि पर कब्जे को लेकर बढ़ता जा रहा है, और राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.