RJD सांसद Manoj Jha ने PM Modi पर साधा निशाना, कहा- `मुजरा क्या गहना है?`
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री के भाषण और आरोपों पर अपना बयान दिया. कन्याकुमारी जाने वाले कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को वाकई चिंतन और मनन की जरूरत है. लेकिन यह चिंतन मनन बिना कैमरा के भी किया जा सकता है. मनोज झा ने कहा कि कैमरे लेकर जाने से प्रधानमंत्री को डिस्टरबेंस भी होगा और यह ध्यान के जगह कुछ और प्रतीत होगा. मनोज झा ने तंज करते हुए कहा कि ध्यान के बाद प्रधानमंत्री को इस बात का एहसास होगा कि चुनाव के दौरान जिस भाषा का उन्होंने प्रयोग किया उसके प्रयोग के बिना भी चुनाव प्रचार किया जा सकता था.