PM Modi के बयान पर RJD ने खोला मोर्चा, राज्यसभा सांसद Manoj Jha ने कहा-`ये लठैत की भाषा`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को बिहार के जनसभा में दिए गए बयान पर आरजेडी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की भाषा नहीं हो सकती. यह गैंगस्टर की जुबान है, यह लठैत की भाषा है. प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन कह रहे हैं, कुछ भी हो जेल भेजकर रहेंगे. मुखिया सरपंच के चुनाव में भी इस तरह की बात नहीं होती है. संविधान नहीं पढ़ा है उन्होंने और अंड संड बोलते हैं. अशोभनीय टिप्पणी की गई है. मुजरा जैसे शब्द का प्रयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री.