नवादा लोकसभा क्षेत्र से RJD के बागी उम्मीदवार Vinod Yadav बिगाड़ेंगे खेल? नामांकन किया दाखिल
बिहार के नवादा से राजद के बागी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव ने गुरुवार को नवादा समाहरणालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी और उपाध्यक्ष निशा चौधरी भी समाहरणालय पहुंचीं. समाहरणालय गेट के बाहर काफी भीड़ देखी गयी. विनोद यादव ने कहा कि जनता मालिक है, उनके आदेश और जन आकांक्षा पर नामांकन किया गया है.