Pappu Yadav के ट्वीट पर RJD के प्रवक्ता Mrityunjay Tiwari का बयान, कहा-`सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय`
पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने की तारीख बदल दी है. साथ ही पप्पू यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए लालू प्रसाद यादव से पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है. इस संबंध में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. इसकी घोषणा हो चुकी है. सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व ने मिलकर इस बात पर निर्णय लिया है. यह शीर्ष नेतृत्व का मामला है. लेकिन जो निर्णय लेना था ले लिया गया है.