RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, दिया विवादित बयान
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक विवादित बयान दिया है. शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है कि अब बफेलो का वैक्सीन भी उन पर असर नहीं करता. उन्होंने नीतीश कुमार पर पलटी मारने के आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कोई मान और अपमान नहीं बचा है, वे इतने बार इधर-उधर हो चुके हैं कि उनके फैसलों का अब कोई असर नहीं होता.