RJD प्रवक्ता ने Samrat Choudhary पर कसा तंज, कहा- `लायक पिता के नालायक बेटे`
पटना: आरजेडी के प्रवक्ता सुबोध मेहता ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें "लायक पिता के नालायक बेटे" करार दिया. उन्होंने कहा, "लालू यादव ने उनके पिता, माता और खुद सम्राट चौधरी को मंत्री बनाया. आज सम्राट चौधरी बीजेपी में गाली देने की प्रतियोगिता में व्यस्त हैं ताकि अमित शाह खुश हो जाएं." सुबोध मेहता ने बीजेपी में अपशब्दों के उपयोग पर तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा इस बात की होड़ में हैं कि कौन ज्यादा गाली देकर पार्टी के उच्च नेताओं को खुश कर सकता है. उन्होंने सम्राट पर आरोप लगाया कि वे मौर्यवंशियों के सम्मान को भूल गए हैं और अब शब्दों का अनुचित प्रयोग कर रहे हैं.