Buxar Farmer Protest: चौसा के बनारपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई, राजद नेता सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा
सौरभ झा Thu, 21 Mar 2024-8:37 pm,
Buxar News: बक्सर चौसा के बनारपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही राजद के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बनारपुर गांव पहुंचे. पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही. बनारपुर पहुंचे सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार समेत जिला प्रशासन को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर ही पुलिस प्रशासन ने बनारपुर गांव के आम लोगों पर हमला किया और उनके सामानों को तोड़-फोड़ दिया. हम पूरे मामले की जांच कराएंगे और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. उन्होंने कहा कि चौसा में एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट में हुई घटना की आड़ में पुलिस-प्रशासन ने बनारपुर गांव के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है.