लखीसराय में सड़क निर्माण में घोटाला, एक तरफ से बनता तो दूसरी तरफ से टूटता है, ग्रामीणों में आक्रोश
लखीसराय: जिले के एनएच-80 पर चिमनी भट्ठा से साबिकपुर गांव तक की सड़क, जो लगभग 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनाई जा रही है, में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं. इस सड़क का निर्माण जी.के. कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा कराया जा रहा है, जबकि कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली इस सड़क के निर्माण में पुलिया धंसने और दरारें आने की समस्या जी बिहार-झारखंड ने पहले ही उजागर की थी. डिप्टी सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके बाद कुछ खामियां पाई गईं. लेकिन विभाग ने संवेदक को सिर्फ एक सप्ताह का समय देकर काम पूरा करने का निर्देश दिया. नतीजतन, सड़क में फिर से धंसने और दरारें आने लगी हैं. इस असफल निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है, जिन्होंने संवेदक और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाए हैं.