Rohini Acharya ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- `जनता का करें सामना`
लालू यादव की बेटी और छपरा से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री के 1 दिन में बिहार में दो रैली पर कहा कि 'अभी देखिए ना अभी खाली उन लोगों का हेलीकॉप्टर पुरे बिहार में दिखाई देगा, देश की जनता बदलाव चाहती है और बहुत अच्छा छपरा में रिस्पांस मिल रहा है. वहां की जनता भी बदलाव चाह रही है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है. लेकिन प्रधानमंत्री के मेनिफेस्टो में सब कुछ गायब हो गया है. इन लोगों का काम है सिर्फ लालू परिवार को घेरना महंगाई या बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलना.