Rohini Acharya ने Rajiv Pratap Rudy पर बोला हमला, सहानुभूति वोट के आरोप का भी दिया जवाब
लालू यादव की बेटी सह सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से सारण के लिए हुई रवाना. राजीव प्रताप रूडी के बयान की कोई टक्कर में नहीं है पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि जनता के बीच घूमे तो पता चलेगा की कोई टक्कर में है या नहीं. वहीं उन्होंने नवादा में पीएम मोदी के होने वाले रैली पर भी अपनी बात रखी. पीएम मोदी के 10 साल वाले बयान कि पिक्चर बाकी है पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है, 2 करोड़ का रोजगार इंतजार कर रहा है, 5 लाख अपने खाते में इंतजार कर रहा है, जनता को जवाब दे वह क्या-क्या किए हैं. मेरे सारण में तो चाय पीने के लिए चीनी फैक्ट्री लगाने वाले थे. जानिए और क्या कहा रोहिणी आचार्य ने.