Rohini Acharya के चुनाव प्रचार का तीसरा दिन, एक झलक पाने के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़
रोहणी आचार्य ने सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. कल सारण संसदीय क्षेत्र में सोनपुर से दिघवारा तक रोड शो किया और अंबिका भवानी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और देर रात छपरा पहुंचे. आज सुबह मढ़ौरा विधानसभा में रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री जीतेन्द्र राय के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह समर्थकों ने जेसीबी से फूल बरसाकर रोहाणी का स्वागत किया.