Rohini Acharya सिंगापुर रवाना, छपरा डबल मर्डर और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे सवाल
लालू यादव की बेटी और सारण से RJD प्रत्यासी रहीं रोहाणी आचार्य सिंगापुर के लिए आज रवाना हुई हैं. उन्होंने कहा है कि सिंगापुर जा रही हूं अपने बच्चों से मिलने के लिए. वही 10 दिन के बाद में आ रही हूं और सारण जाऊंगी. वही छपरा में हुए गोली कांड और दो लोगों की हत्या पर रोहिणी ने कहा कि रूडी जी से पूछिए गोलियां चलती रहेगी. मंत्रिमंडल के विस्तार पर रोहिणी ने कहा कि देखिए सच्चाई सामने आ गई यही. जनता से इन्होंने वादा किया था क्या हुआ. उनके वादों का जनता को कुछ नहीं मिला बिहार को कुछ नहीं मिला.