रोहतास में बड़ा हादसा, सोन नदी में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत, दो की तलाश जारी
रोहतास जिले के तुंबा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सोन नदी में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और कृष्णा गोंड के परिवार से संबंध रखते थे. जानकारी के अनुसार, कुल सात बच्चे नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से सभी डूबने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने अब तक पांच बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.