CCTV Video: Kiul station पर RPF जवान ने किया साहसिक कार्य, चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते यात्री की बचाई जान
किऊल स्टेशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक बार फिर पुलिस की तत्परता ने रंग दिखाया. भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्लेटफार्म चार पर एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठा और गिरने लगा. प्लेटफार्म पर तैनात आरक्षी सूरज सिंह ने साहसिकता दिखाते हुए दौड़कर उस यात्री को खींचकर सुरक्षित किया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि यात्री की पहचान पटना जिले के देवेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो जसीडीह किऊल पैसेंजर से उतरकर विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. घायल यात्री को आरपीएफ थाने में लाया गया और उसकी जान बचाई गई.