CM Nitish से रुपौली विधायक Shankar Singh करेंगे मुलाकात, कहा-`मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना`
पटना: रुपौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने पटना पहुंचकर जी मीडिया संवाददाता शिवम से खास बातचीत की. शंकर सिंह ने कहा कि जनता का आदेश सर्वोपरि है और वे किसी दल की परवाह नहीं करते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे. अगर मांगें मानी जाती हैं तो ठीक, नहीं तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे नियंत्रित किया. मुख्यमंत्री को समर्थन देने के सवाल पर शंकर सिंह ने कहा कि वे जनता के फैसले के आधार पर ही अपना निर्णय लेंगे.