VIDEO: सबसे कठिन यात्रा पर निकला 11 साल का शिवम, दंड देते हुए जा रहा बैधनाथ धाम
भागलपुर: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं में कई तरह के लोग होते हैं. लेकिन 11 साल का शिवम सहरसा के रहने वाले हैं, जो दंड देते हुए बैधनाथ धाम की कठिन यात्रा पर निकल पड़ा है. शिवम ने पांच दिनों में महज सात किलोमीटर की यात्रा तय की है. शिवम का कहना है कि उसे कोई कष्ट नहीं हो रहा है और वह आर्मी में जाकर देश की रक्षा करना चाहता है. शिवम के पिता ने बताया कि यह शिवम की इच्छा थी कि वह पापा के साथ दंड देते हुए बैधनाथ धाम जाए. शिवम के अनुसार, वह 50 दिनों में देवघर पहुंच जाएगा और अपनी इच्छाएं महादेव के सामने रखेगा. इस कठिन यात्रा को देखकर श्रद्धालुओं में उसकी साहस और संकल्प की सराहना हो रही है.