Sahibganj News: उधवा प्रखंड में आगजनी से चार घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
आज शाम राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर पंचायत के शौकत टोला गांव में भीषण अगलगी में चार घर जलकर राख हो गये. अनुमान है कि इस घटना में लाखों की संपत्ति जल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शौकत टोला निवासी सैदुल शेख की पत्नी शाम करीब पांच बजे खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया. जहां गैस सिलेंडर में आग लग गई. उसी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में पड़ोसी मंसूर शेख, रमजान शेख और अमीर शेख का घर प्रभावित हुआ. चूंकि आग भयानक थी इसलिए तेजी से चारों ओर फैलने लगी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस बीच ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई.