राजद के सदस्यता अभियान पर सम्राट चौधरी का हमला, वहीं नवादा की घटना पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के सदस्यता अभियान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव गुंडों और अपराधियों के प्रतीक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अपराधियों को सदस्यता दिला रही है और ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते. नवादा की घटना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो भी तांडव करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.