डिप्टी सीएम Samrat Choudhary का Lalu Yadav पर हमला, कहा- `...CM हाउस में बैठकर करते थे ऑर्गेनाइज्ड क्राईम`
पटना में जी मीडिया संवाददाता रजनीश से बातचीत में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ करते हुए बिहार की समृद्धि पर चर्चा की. चौधरी ने संजय झा के कोऑर्डिनेशन की सराहना की और एनडीए सरकार के सुशासन की प्रशंसा की. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पुरानी बातें याद नहीं रहतीं और कांग्रेस के साथ जाने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव द्वारा अपराध की घटनाओं पर उठाए सवालों का जवाब देते हुए चौधरी ने कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की चेतावनी दी. उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन को फिर से स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई, यह कहते हुए कि अब लालू का राज नहीं है.