तेजस्वी यादव द्वारा नोटिस भेजने पर सम्राट चौधरी का हमला, लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
Samrat Choudhary attacks Tejashwi Yadav: पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा जदयू नेता नीरज कुमार को नोटिस भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार को दूसरों को नोटिस भेजने का हक नहीं है, क्योंकि उनके नाम खुद घोटालों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि नीरज कुमार ने केवल सैलरी घोटाले और शराब माफिया के मुद्दे उठाए हैं, जो जनता के सामने लाने जरूरी हैं. सम्राट चौधरी ने राजद में शामिल होने वाले शहाबुद्दीन के पुत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद का मतलब है "अपराधीकरण और भ्रष्टाचार," जो लालू यादव के शासन का प्रतीक बन चुका है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास पर जोर दिया है और साइबर फ्रॉड जैसे मुद्दों पर भी कदम उठाए हैं. सम्राट चौधरी का बयान राज्य की राजनीति में हलचल मचा रहा है.