तेजस्वी की यात्रा पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हमला, कहा- `पहले पापों का हिसाब दें`
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. एनडीए के नेता लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उनकी यात्रा पर तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जो भी यात्रा करें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन लालू परिवार को पहले अपने अतीत के पापों का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने जो गलतियां की हैं, उन्हें जनता नहीं भूली है. यात्रा करने से पहले उन पापों का जवाब देना जरूरी है.