विशेष राज्य के दर्जे पर Samrat Choudhary का बड़ा बयान, कहा- `बिहार को आर्थिक सहयोग की जरूरत`
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक सहयोग की जरूरत है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार अतिरिक्त मदद की मांग करते रहे हैं. हालांकि, सम्राट चौधरी ने विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल को टालते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने हमेशा बिहार को विशेष मदद दी है, चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की.