Samrat Choudhary ने कांग्रेस पर साधा निशाना, तेजस्वी और लालू परिवार पर भी कसा तंज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से अस्थिर हो चुकी है और पिछले 75 वर्षों में उसने भारत को लूटने का काम किया है. वहीं, तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मानसिक अशांति के आरोप पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों में कई यात्राओं पर निकले हैं. लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवार सिर्फ बिहार और देश को लूटने में लगा रहा है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर तीखे हमले करते हुए बिहार की राजनीति में NDA की स्थिरता का भरोसा जताया.