सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की भिखारी ठाकुर को अनूठी श्रद्धांजलि, पीपल के पत्तों पर बनाई कलाकृति
मुंगेर: भोजपुरी जगत के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 53वीं पुण्यतिथि पर मुंगेर के माधोपुर निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पीपल के पत्तों पर भिखारी ठाकुर की कलाकृति बनाई, जिसमें उन्हें 3 घंटे का समय लगा. मधुरेंद्र अपनी कला के जरिए देश-विदेश में मशहूर हैं और उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त किए हैं. मौके पर मधुरेंद्र ने कहा कि भिखारी ठाकुर की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं और उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करना महत्वपूर्ण है.