Tejashwi Yadav पर सांसद Sanjay Jha का हमला, CM Nitish के नेतृत्व में हुई जाति जनगणना की सराहना की
पटना: राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जाति जनगणना सुनिश्चित की और इसके लिए सभी सकारात्मक कदम उठाए. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, "जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने पंचायतों में भी आरक्षण नहीं दिया था." केसी त्यागी के इस्तीफे पर सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था.