Darbhanga Airport News: संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं पर हुई चर्चा
Darbhanga Airport Update: दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ आज पूरे एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और नये टर्मिनल भवन की डिजाइन का अवलोकन किया गया. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और नई बनने वाली सुविधाओं पर जोर दिया. नये टर्मिनल भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव मिलेगा. निरीक्षण के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के विस्तार पर भी चर्चा की गई.