Darbhanga News: राज्यसभा सांसद संजय झा पहुंचे दरभंगा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद बने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा आज दरभंगा पहुंचे. हजारों जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पुष्पवर्षा और माला पहनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार जिंदाबाद, संजय झा जिंदाबाद, जदयू जिंदाबाद के नारे लगाये गये. इस संबंध में संजय झा ने कहा कि आज दरभंगा बहुत खुश है. जब से मैंने राजनीति शुरू की है, मुझे दरभंगा की जनता का आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलती रही हैं.