दरभंगा हवाई अड्डे के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर से दिल्ली और मुंबई के लिए इंडिगो शुरू करेगी उड़ान सेवा
दरभंगा हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिसंबर से दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के लिए इंडिगो की उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. जदयू सांसद संजय झा ने जानकारी दी कि कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो 1 दिसंबर से इंडिगो दोनों रूटों पर अपनी सेवा शुरू कर देगी. अब तक इन रूटों पर केवल स्पाइसजेट की उड़ानें संचालित होती थीं. संजय झा ने बताया कि वे केंद्रीय उड्डयन मंत्री के संपर्क में हैं और जल्द से जल्द उड़ान सेवाओं को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी.