बिहार में कोसी और गंडक में आई बाढ़ से हालात गंभीर, मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए, तटबंध सुरक्षित
बिहार के कोसी और गंडक नदी क्षेत्रों में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. JDU सांसद संजय कुमार झा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. नेपाल में अत्यधिक बारिश के कारण कोसी और गंडक नदियों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. संजय कुमार झा ने कहा, "1968 के बाद इतनी बारिश कभी नहीं हुई. 6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी कोसी और गंडक से निकला है. यह एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन तटबंध सुरक्षित हैं." उन्होंने यह भी बताया कि तटबंधों के अंदर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है, और सरकार इस स्थिति का स्थायी समाधान ढूंढने के प्रयास में है.