Brij Bhushan Sharan Singh के करीबी Sanjay Singh ने जीता WFI अध्यक्ष का चुनाव
ऐसे में एक बार फिर भारतीय कुश्ती में अप्रत्यक्ष ही सही लेकिन बृजभूषण का दबदबा बरकरार है. आपको बता दें कि कुश्ती महासंघ के चुनाव 21 दिसंबर को हुए थे और इसके तुरंत बाद आए नतीजों में संजय के नाम पर मुहर लग गई. अपने करीबी सहयोगी और भारतीय कुश्ती महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के बारे में डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैं जीत का श्रेय देश के पहलवानों और डब्ल्यूएफआई के सचिव को देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि नए महासंघ के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी...'