औरंगाबाद में जल संकट को लेकर मंत्री Santosh Suman गंभीर, स्थायी समाधान के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
औरंगाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन औरंगाबाद पहुंचे और घटक दलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने शहर में व्याप्त जल संकट को गंभीर बताया और कहा कि कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की आगामी बैठक में इस पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी. मंत्री सुमन ने कहा कि सरकार हर घर को शुद्ध जल देने के लिए कृतसंकल्प है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल संकट का स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके.