Tejashwi Yadav के परिवारवाद वाले पोस्ट पर मंत्री Santosh Suman ने कसा तंज, वहीं आपदा विभाग के कामों की भी दी जानकारी
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने बढ़ती हुई गर्मी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जी संवेदनशील है और जिस तरह से हिट वेव चल रहा है हम लोग इससे निपटन के लिए तैयार हैं. हमारे तरफ से तमाम विभागों को गाइडलाइन चला गया है. हम लोग चाहेंगे कि इस तरह की आपदा ना हो अगर ऐसा होता है तो हम लोग हर तरह से निपटने के लिए तैयार हैं. वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर संतोष सुमन ने कहा की वे जीस मानसिकता से आते हैं और परिवारवाद की परिभाषा जिस तरह से दे रहे हैं तो वह पहले अपनी गिरवान को झांके. उनके दोनों बहन लड़ी हैं और अगले बार उनके जीजा जी लड़ेंगे. उनके घर में सभी जनप्रतिनिधि हैं. हर कोई उनके परिवार में चुनाव लड़ रहा है. जानिए और क्या कहा मंत्री संतोष सुमन ने.